---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 27, 2024

कांग्रेस पूर्व सेक्टर अध्यक्ष विशाल वर्मा ने राकेश गुप्ता के साथ समर्थकों को लेकर सिंधिया के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता



शिवपुरी
-केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री व लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी से भाजपा के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुराने समर्थक भाजपा की लगातार सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा रही है। इसी तारतम्य में राकेश सांवलादास गुप्ता के साथ कांग्रेस के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष विशाल वर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ गुरुवार रात्रि को बॉम्बे कोठी पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता लीं और कहा कि वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के विकास कार्यों से वह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास और कल्याण तथा विश्व पटल पर भारत देश का नाम अंकित करने वाले ऐसे इकलौते अद्वितीय प्रधानमंत्री मोदी से समुचा देश प्रभावित हैं। इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से संतान सिंह गुर्जर, दिलीप शर्मा, राज करण सिंह चिराड, राजेश नामदेव, चेतन अग्रवाल, देवेंद्र गुर्जर, राजेश कुशवाहा, गुरनाम धाकड़, गोपाल यादव, महेंद्र शिवहरे, लावेश रजक, वीर सिंह गुर्जर, विजय यादव, गोविंद कुशवाहा, लालाराम कुशवाहा, जान सिंह कंसाना, अनिल धाकड़, राजू गुर्जर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

No comments: