---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 27, 2024

अवैध परिवहन करते हुए वाहन कोई जप्त, पोहरी तहसीलदार ने की कार्यवाही


शिवपुरी-
जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में राजस्व, वन, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है।  अनुविभागीय अधिकारी पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि अवैध खनिज परिवहन पर छापामार कार्यवाही के दौरान वाहनों को जप्त कर थानों में रखा गया है।

कार्यवाही के दौरान पार्वती नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली गूगरगांव से एवं एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली रायपुर से जप्त कर थाना बैराढ़ की अभिरक्षा में रखा गया है। इसके साथ ही एमसैण्ड रेत को क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर पांच डम्फरों को बूडदा तिराहे से जप्त कर थाना गोवर्धन की अभिरक्षा में रखा गया है। पॉँच डम्फरों में एमपी 07 एचबी 4409 मनीष पुत्र कप्तानसिंह तोमर निवासी अम्बाह मुरैना, एमपी07 एचबी 4441 बीरेंद्र पुत्र शिवनारायण धाकड निवासी बैराड़, एमपी 07 एचबी 4424 अशोक पुत्र मखलेराम धाकड निवासी नेहरखेडा बैराड़, एमपी 07 एचबी 4413 रविन्द्र पुत्र रामगोपाल धाकड निव ठेवला एवं एमपी 07 एचबी 4423 राजू पुत्र रामचरण जाटव निवासी अम्बाह मुरैना शामिल है। अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही में तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह बैस, नायब तहसीलदार बैराड़ ब्रजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ  कार्यवाही की।

No comments: