---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 9, 2024

छर्च में हुई हत्या के मामले में दो भाई गिरफ्तार, बेटी से प्रेम प्रसंग के शक में की थी हत्या, महिला फरार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा हत्या जैसे गंभीर अपराध के आरोपियों को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना छर्च पुलिस द्वारा 48 घण्टे के भीतर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना छर्च क्षेत्रांतर्गत प्रेम-प्रसंग के शक में युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी भाइयों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल महिला अभी फरार है। आरोपी गुजरात भागने के फिराक में थे। वह बिलौआ तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार मामला शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के डोभा गांव का है। सोमवार को बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग के शक में पिता ने अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ मिलकर युवक के घर में घुसकर हमला बोल दिया था। तीनों ने युवक को जमकर पीटा और गुस्से मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यहां रहने वाले बड्डे उर्फ भरत कुशवाह को गांव के 20 वर्षीय अरविंद कुशवाह पर शक था कि बेटी के साथ उसका अफेयर चल रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे अपने भाई धनराज व उसकी पत्नी बोटो बाई के साथ लाठी और कुल्हाड़ी लेकर वह अरविंद कुशवाह के घर पहुंचा। अरविंद के साथ घर में उसका भाई दीपक व अन्य लोग थे। भरत ने घर में घुसते ही अपशब्द कहे और दीपक पर लाठियां बरसा दी। साथ ही अरविंद को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। 

अरविंद बचकर भागा तो पीछा कर भरत ने अरविंद पर कुल्हाड़ी से हमला किया। कुल्हाड़ी उसकी गर्दन पर लगी। अरविंद मौके पर ही गिर गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बड्डे उर्फ भरत पुत्र खिंचई कुशवाह उम्र 42 वर्ष, धनराज पुत्र खिंचई कुशवाह 38 वर्ष और भरत की पत्नी बोटो बाई के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में बड्डे उर्फ भरत पुत्र खिंचई कुशवाह और उसके भाई धनराज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। बोटो बाई अभी फरार है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा, सउनि अनिल शर्मा, आरक्षक हेमसिह गुर्जर, सुनील बिमल, रफीक खान, रमाकांत पाराशर, नवनीत जाट, ब्रजराज राबत, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments: