शिवपुरी- जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक अदालत में पति-पत्नि को मिलाने का काम किया। यहां आवेदक नीतेश विश्वास ने धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम का प्रकरण अपनी पत्नी श्रीमती पार्वती सिकदर को साथ रखने हेतु लगाया था जिसमें आवेदक बदरवास का एवं अनावेदिका केरल की थी। उक्त प्रकरण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी तथा नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ कमांक 01 श्री जोगिन्दर सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के मार्गदर्शन में उभयपक्ष के मध्य सुलह करायी गयी जिसमें आवेदक एवं अनावेदिका साथ रहने हेतु सहमत हुये। उभयपक्ष ने न्यायालय के समक्ष एक-दूसरे को माला पहनायी तथा वह न्यायालय से ही साथ गये। दोनो पक्षकारो के अधिवक्तागण गिरीश गुप्ता एवं दीपक गुप्ता का उक्त सुलह के प्रयास में सराहनीय योगदान रहा।
शिवपुरी- जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक अदालत में पति-पत्नि को मिलाने का काम किया। यहां आवेदक नीतेश विश्वास ने धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम का प्रकरण अपनी पत्नी श्रीमती पार्वती सिकदर को साथ रखने हेतु लगाया था जिसमें आवेदक बदरवास का एवं अनावेदिका केरल की थी। उक्त प्रकरण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी तथा नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठ कमांक 01 श्री जोगिन्दर सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के मार्गदर्शन में उभयपक्ष के मध्य सुलह करायी गयी जिसमें आवेदक एवं अनावेदिका साथ रहने हेतु सहमत हुये। उभयपक्ष ने न्यायालय के समक्ष एक-दूसरे को माला पहनायी तथा वह न्यायालय से ही साथ गये। दोनो पक्षकारो के अधिवक्तागण गिरीश गुप्ता एवं दीपक गुप्ता का उक्त सुलह के प्रयास में सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment