Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 4, 2024

सभी निर्वाचन ड्यूटी में सक्रिय होकर काम करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो : जिला निर्वाचन अधिकारी


लोकसभा नर्वाचन कार्य को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को निर्वाचन कार्य की समीक्षा की। लोकसभा निर्वाचन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंप गए हैं और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और सभी को निर्देश दिए हैं। निर्वाचन कार्य को सभी सक्रिय होकर करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।

शासकीय पीजी कॉलेज से सामग्री का वितरण होगा। सामग्री वितरण स्थल पर सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रहे। मतदान दल सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे जहां मतदान केंद्र पर भी सभी व्यवस्थाएं ठीक होना चाहिए। मतदान दिवस पर कैमरा के माध्यम से जिन मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सही ढंग से मॉनिटरिंग करें और यदि किसी भी मतदान केंद्र पर कोई गतिविधि नोटिस में आती है तो तत्काल बताएं। इसी प्रकार कम्युनिकेशन टीम भी सक्रिय रहे। सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण किया जाए। 

मतदान केंद्रों पर पेयजल और छाया की व्यवस्था की गई है क्योंकि गर्मी का समय है। जो भी जानकारी आयोग को भेजी जानी है वह समय पर भेजी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। लापरवाही करने वालों पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। अभी वाहनों में जीपीएस लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कई सेक्टर अधिकारियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं इसलिए सभी ध्यान रखें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना हो।

No comments:

Post a Comment