Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 4, 2024

बालिकाओं व शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास व उत्थान जरूरी : संयोजिका


सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर संपन्न हुई बैठक

शिवपुरी-बालिकाओं व शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास व उत्थान हो इस संदर्भ में अखिल भारती विद्या भारती अखिल भारतीय बालिका शिक्षा स्तरीय शिवपुरी विभाग की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर में आयोजित किया गया जिसमें सभी बहिनों ने भाग लिया। इस अवसर पर बालिका शिक्षा की संयोजिका अर्चना अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

बैठक में श्रीमती सुनीता पाण्डे सह संयोजिका मध्य क्षेत्र, श्रीमती नीता गोस्वामी संयोजिका, श्रीमती दीपमाला शर्मा विभाग संयोजिका उपस्थित रही। साथ ही शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर तथा दतिया जिले की जिला संयोजिका दीदी तथा व विद्यालय संयोजिका दीदी उपस्थित रहीं। बैठक में इस अवसर पर श्रीमती सुनीता पाण्डेय दीदी तथा श्रीमती नीता गोस्वामी दीदी द्वारा बालिका शिक्षा के  क्रियाकलाप को विस्तार समझाया और दीदियों को बताया कि हमें बहिनों के किस तरह विस्तार कर सकते हैं।े दीदियों को समझाया व उसका क्रियान्वयन विद्यालय की बहिनों के बीच किस प्रकार सुनियोजित ढंग करना चाहिए जिससे बालिकाओं व शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास व उत्थान हो सके इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी प्रदान  की गई। जिससे विद्यालय का स्तर भी सुधर सके और बालिकाओं में विकास भी संभव हो सके।

No comments:

Post a Comment