Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 11, 2024

रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने पर रेडिएंट ग्रुप हुआ सम्मानित


प्रतिवर्ष ब्लड डोनेशन कैंप लगाने पर रेड क्रॉस द्वारा दिया गया सम्मान

शिवपुरी-रेडिएंट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां पूरे वर्ष भर आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में रेडिएंट विगत 12 वर्षों से लगातार अपने स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ मिलकर अपने स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाता रहा है। जिसके लिए विगत दिवस रेड क्रॉस सोसाइटी शिवपुरी द्वारा रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान को शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र सिंह चौधरी व एसपी डॉक्टर अमन सिंह राठौड़  के माध्यम से शॉल, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में शिवपुरी शहर की उन सभी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप लगाने में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव समाजसेवी समीर गांधी, सीआरपीएफ सीआईएटी शिवपुरी के असिस्टेंट कमांडेंट डॉक्टर लतीफ खान, वरिष्ठ पत्रकार आलोक इंदौरिया, लवलेश जैन चीनू, डॉक्टर संजय ऋषिश्वर, कांग्रेस नेत्री शशि शर्मा, डॉक्टर पी के खरे, दून पब्लिक स्कूल के मैनेजर अभिषेक शर्मा सहित अनेक समाजसेवी व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। रेडिएंट डायरेक्टर शाहिद खान ने अपने कॉलेज को सम्मानित करने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी परिवार व कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सम्मान को अपने स्टाफ व विद्यार्थियों को समर्पित किया।

No comments:

Post a Comment