Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 11, 2024

वार्ड में लगी आग तो पार्षद ने संभाली बचाव की कमान


घर में महिला को सुरक्षित निकाला बाहर, आग से घायल हुए पार्षद राजू बाथम

शिवपुरी- वार्डवासियों की सेवा के लिए प्रति कार्यरत वार्ड क्रं.27 के पार्षद पति राजू बाथम की दरियादिली और हौंसला जज्बात उस समय देखने को मिले जब वार्ड में एक वार्डवासी के घर में आग भड़क गई। जहां आग को देखने वाले मौजूद रहे तो वहीं घर में फंसी एक महिला होने की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद पति राजू बाथम आगे आए और उन्होंने महिला को अपनी जान की परवाह किए बगैर सुरक्षित बाहर निकाला और राहत प्रदान की। इस साहसिक कार्य की वार्डवासियों के द्वारा भी प्रशंसा की गई।

बताना होगा कि वार्ड क्रं.27 इंद्रा कॉलोनी में निवासरत नरेश कर्ण के घर में देर सायं करीब 6.30 बजे आग लगी थी इस आगजनी की घटना में घर में लगी में ही एक महिला अंदर होन की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने आनन फानन में अपने स्तर से महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन आगे धीरे-धीरे बढ़ रही थी जिस पर घर में एक महिला अंदर फंसी होने की सूचना वार्ड के ही आशीष खटीक ने जब पार्षद पति राजू बाथम को दी तो वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और यहां फैल रही आग को बुझाने का प्रयास किया, इसी बीच पार्षद पति राजू बाथम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही घर में लगी हुई आग के बीच पहुंचकर अंदर मौजूद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और बाद में पानी से आग को बुझाया। इस दौरान यदि इस आग को नियंत्रित नहीं किया गया होता तो यहां करीब 10-15 अन्य घरों को भी खतरा पहुंचाने की संभावना थी। यहां इस आग को बुझाने और महिला को सुरक्षित बाहर निकालने वाले पार्षद पति राजू बाथम भी चोटिल हो गए और उन्हें भी उपचार प्रदान किया गया।  
 

No comments:

Post a Comment