चोरी गई 03 मो.सा. की बरामदशिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली प्रभारी टीआई रोहित दुबे के द्वारा बाईक चोरी के मामले में आरोपी को चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई तीन बाईकें कीमत करीब 2 लाख रूपये को बरामद किया गया और चोर से अन्य चोरियों के मामले में पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर बाईक चोरी के मामले की सूचना मिलते ही टीम बनाकर कार्यवाही की गई। जिसमें चोरी हुयी मोटर सायकल की घटनाओं की जानकारी पता की तो ज्ञात हुआ कि कोतवाली क्षेत्र से अधिकतम मोटर सायकलें बिना सीसीटीव्ही कैमरे वाले स्थानों नबाब साहब रोड, ग्वालियर वायपास एवं सिद्धिविनायक अस्पताल के सामने शिवपुरी से चोरी होना पायी गयी जो शहर के तमाम सीसीटीव्ही कैमरों को देखा गया जो चोर नक्षत्र गार्डन के पास बेचने के लिये खडा था जिसको फोर्स की मदद से पकड़ा गया जिसे चैक किया तो उसके व्दारा गोलमोल जवाब देने पर संदेह होने पर उक्त मोटर सायकिल के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान किया तो उक्त वाहन थाना कोतवाली के अप.क्र.382/24 धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत चोरी होना पाया गया
जो उक्त वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया और चोर ने 03 मोटर सायकलें नबाब साहब रोड, ग्वालियर वायपास, एवं सिद्धिविनायक अस्पताल के सामने से चोरी करना स्वीकार किया एवं अन्य चोरी हुयी मोटर सायकलें अपने पोहरी बस स्टैण्ड के पीछे गड्डों में छिपा कर रखी होना बताने पर पोहरी बस स्टैण्ड के पीछे पहुंचकर रखी हुयी अन्य 02 चोरी गयी मोटर सायकलें बरामद की गयी,
चोरी गयी मोटर सायकलों की कीमत 02 लाख रुपये करीब की है एवं आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी समस्त मोटर सायकलें अपने चलाने एवं बेचने के लिये चोरी करता है जो अभी चोरी करके छिपा रखी थी अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुयी मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि सुमित शर्मा, सउनि अमृतलाल, प्रआर. रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. प्रमोद वर्मा, प्रआर. महेश भास्कर, आर. महाराज सिंह, आर. सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment