---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 10, 2024

रक्त की उपलब्धता को लेकर किरण फाउण्डेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 40 यूनिट हुआ रक्तदान


शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय और मेडीकल कॉलेज में रक्त की उपलब्धता को लेकर सेवाभावी संस्था किरण फाउण्डेशन के द्वारा जन सामान्य के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाता आगे और यहां स्थानीय होटल सनराईज में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त की उपलब्धता को लेकर 40 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।

जानकारी देेते हुए किरण फाउण्डेशन संस्था के चेयरमैन यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि आए दिन देखने में आया कि जिला चिकित्सालय व मेडीकल कॉलेज में जरूरतमंद रक्त के लिए इधर-उधर भटकते रहते है। ऐसे में इस पीड़ा को ध्यान में रखते हुए किरण फाउण्डेशन संस्था के द्वारा आगे आकर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय होटन सनराईज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव रहे जिनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और इस रक्तदान शिविर में आकर वह स्वयं को रक्तदान करने से नहीं रोक सकें, यहां सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव के द्वारा आतिथ्य स्वीकारने के साथ ही रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया और इस रक्तदान के महत्व पर उनके द्वारा प्रकाश भी डाला गया। 

रक्तदान शिविर में एक-एक कर रक्तदाता आगे आए और करीब 40 यूनिट रक्तदान करते हुए एकत्रित किया गया। रक्तकोष टीम के भानु रैकवार ने इस रक्तदान को संग्रहित किया और रक्तदान आयोजन करने वाली संस्था किरण फाउण्डेशन व रक्तदाताओं के प्रति आभार भी जताया कि उन्होंने आगे आकर रक्तदान किया और अन्य लोग भी ऐसे ही आगे आए और रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों को रक्त प्राप्त हो सके। इसके साथ ही यहां सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया साथ ही रक्तदाताओं के लिए जूस व अन्य स्वल्पाहार की व्यवस्था भी किरण फाउण्डेशन के द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ.तान्या गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर के समापन अवसर पर सभी रक्तदाताओं व संस्था को सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों के प्रति संस्था सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments: