शिवपुरी जिले को मलेरिया मुक्त बनाने हेतु गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को दी जाएगी मलेरिया एवं डेंगू के बारे में जानकारीशिवपुरी-प्रतिवर्ष मलेरिया निरोधक माह के रूप में जून माह मनाया जाता है। जिसके तहत वर्षा ऋतु के पहले मच्छरों से होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू नियंत्रण की दिशा में विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जाते हैं। इसी क्रम में गतदिवस सीएमएचओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में मलेरिया रथ अपनी गतिविधियों का संचालन करेगा। इस अवसर पर जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया दीपक जोहरी द्वारा बताया कि यह मलेरिया जागरूकता रथ शिवपुरी जिले सभी विकासखंड में चलाया जाएगा एवं गांव-गांव जाकर मलेरिया जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से नरेंद्र श्रीवास्तव एवं एंबेड टीम से विवेक झा, कार्यक्रम सहयोगी, ब्लॉक समन्वयक महेश, सतेंद्र, रियाज, हरगोविंद, बंटी, पवन, पूनम, राजकुमारी एवं केशव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment