Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 22, 2024

गोयल परिवार के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत का भव्य आयोजन आज से, निकलेगी कलश यात्रा


भागवत रत्न नवलेश दीक्षित महाराज के मुखारबिन्द से होगा कथा का रसपान

शिवपुरी- भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं और इस संसारी प्राणी को सद्मार्ग प्रशस्त करने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज रविवार 23 से नगर में किया जा रहा है। श्रीमती गीता देवी गोयल, श्रीमती निशा गोयल, शिशिर गोयल, निखिल गोयल एवं अखिल गोयल परिवार के द्वारा शहर के एबी रोड़ स्थित शगुन वाटिका में 23 से 30 जून तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें व्यासपीठ से प्रसिद्ध भागवत रत्न परम पूज्य आचार्य श्री नवलेश दीक्षित जी महाराज के मुखारबिन्दे से श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जाएगा। 

कथा प्रारंभ से पूर्व नगर में स्थानीय माधवचौक चौराहा स्थित श्रीहनुमान मंदिर से कथा आयोजक गोयल परिवार के द्वारा भव्य कलश यात्रा प्रात: 8:30 बजे से निकाली जाएगी जिसमें महिलाऐं सिर पर कलश रखते हुए व कथा यजमान परिजन श्रीमद् भागवत कथा को सिर पर रखकर चलेंगें, खुली बग्घी में कथावाचक आचार्य श्री नवलेश दीक्षित जी महाराज पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान करेंगें। कथा के दौरान 23 जून को कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश पूजन होगा एवं कथा महत्व को बताया जाएगा, इसके साथ ही 24 जून को व्यासनारद संवाद, कुंती भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, विदुर संवाद, 25 जून को कपिल उपाख्यान, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, पुरंजन उपाख्यान, जड़ भरत, अजामिल उपायख्यान होगा, 26 जून को प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, बली वामन, श्रीराम जन्म कथा एवं श्रीकृष्ण जन्म (नंदोत्सव)मनाया जाएगा, 27 जून को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन, माखन चोरी, गौ चारण, वृन्दावन लीला एवं गोवर्धन पूजा होगी व छप्पन भोग दरबार सजेगा, 28 जून को महारास लीला, मथुरा गमन, कंश वध, गोपी उद्वव संवाद एवं श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह होगा, 29 जून को द्वारिका लीला कथा, सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद एवं भागवत कथा सार वृतान्त के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। इसी दिन सायं 7 बजे से हवन-पुर्णाहुति एवं गोयल परिवार का प्रसादी एवं भण्डारा कार्यक्रम 30 जून को दोप.12 से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। कथा प्रतिदिन दोप 2 बजे से सायं 6 बजे तक कथा स्थल शगुन वाटिका में जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment