Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 22, 2024

अग्रवाल आदर्श महिला संगठन का समर कैंप का हुआ समापन


शिवपुरी।
शहर के मध्य स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में अग्रवाल आदर्श महिला संगठन का समर कैंप का समापन हुआ। इस अवसर पर शिवपुरी शहर की डिप्टी कलेक्टर ममता मौजूद रही। डिप्टी कलेक्टर ममता ने कहा कि सशक्तिकरण के चलते मात्तृ शक्तियों को एवं बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामजीलाल एवं महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल, मथुरा प्रसाद, प्रकाश चंद्र ठडैया, अमन अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल ने  इस 10 दिवस के कार्यक्रम की सराहना की। 

समर कैंप में प्रशिक्षण सुखबीर, प्रीति सोनी, सेल्वी गुप्ता ने दिया। संगठन द्वारा सभी प्रशिक्षकों को सम्मान पत्र उपहार दिया गया। सभी मातृ शक्तियों एवं बच्चों को जिन्होंने प्रशिक्षण लिया संगठन द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर भाजपा की संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक संगठन के अध्यक्ष रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, महामंत्री उषा मंगल, सह मंत्री माधवी अग्रवाल, प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल, कार्यकरणीय सदस्य पूजा गुप्ता, मीना जैन, नीतू बंसल, प्रतिमा अग्रवाल, सहयोगी सदस्य मनीष सिंघल, संगीता सिंघल, सुनीता अग्रवाल मौजूद रहे। मंच का संचालन राजेश गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान प्रकाश चंद ठेईया, ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा एवं डांस का प्रशिक्षण सुखबीर सर, महिलाओं के ब्यूटीशियन का सफल प्रशिक्षण प्रगति ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती प्रीति सोनी, एव सेल्वी गुप्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment