Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 11, 2024

इग्नाइट प्रोजेक्ट कंपटीशन प्रतियोगिता 2024 में ट्रांसमिशन लाइन का प्रोजेक्ट बना विजेता


शिवपुरी-
शासकीय आईटीआई शिवपुरी में इग्नाइट प्रोजेक्ट के द्वारा प्रोजेक्ट कंपटीशन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन आज गुरूवार को किया गया। जिसमें सभी ट्रेड के छात्रों ने हिस्सा लिया सभी क्षेत्रों में विभिन्न व्यवसायों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। जिनमें से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्राओं के द्वारा बनाया गया ट्रांसमिशन लाइन का प्रोजेक्ट विजेता घोषित हुआ। छात्राओं के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोजेक्ट की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत एवं जूरी मेंबर्स में गोवर्धन ट्रांसफार्मर से अंकुर अग्रवाल एवं आर डी एग्रो इंजीनियरिंग वर्क्स शिवपुरी से शिवम झा उपस्थित रहे। समस्त छात्रों में बहुत हर्ष और उल्लास था एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुति के बाद समस्त छात्रों को इग्नाइट के द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर शासकीय आईटीआई शिवपुरी के समस्त प्रशिक्षण अधिकारी एवं स्टाफ भी उपस्थित थे। प्रोजेक्ट कंपटीशन करने के लिए संस्था प्राचार्य धर्मेंद्र मिश्रा के द्वारा इग्नाइट प्रोजेक्ट प्रबंधक वरुण शुक्ला को धन्यवाद प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment