Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 11, 2024

नपा राजस्व विभाग की बैठक आयोजित,395 नामांतरणों को दी हरी झण्डी


शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत होने वाले नामांतकरण के कार्यों को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के निर्देशन में व नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा नपा राजस्व विभाग की बैठक नपा परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्व प्रभारी गौरव सिंघल के द्वारा की गई जिनके समक्ष नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आने वाले 395 नामांतरण के संबंध में राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा के द्वारा रिपोर्ट दी गई। जिस पर गहनता से चर्चा करते हुए नगर विकास को लेकर राजस्व विभाग प्रभारी गौरव सिंघल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रांतर्गत आने वाले राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय पर निराकरण हो यह प्राथमिकता होनी चाहिए, अब तक जितने भी नामांतरण की फाईलें है यदि किसी फाईल में दस्तावेज संबंधी कोई परेशानी हो तो उसकी जांच की जाए और यदि किसी प्रकरण में कोई कमी नहीं है तो ऐसे नामांतरणों को शीघ्र किया जाए। 

इस राजस्व बैठक में फौती के 94, रजिस्ट्री संबंधी 278 व वसीयत के 23 नामांतरण इस प्रक्रिया में शामिल किए गए है। इस मौके पर समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग प्रभारी गौरव सिंघल के द्वारा राजस्व टीम के सदस्य राजा यादव, कदीर खान बबलू, निरीक्षक सुधीर मिश्रा, नामांतरण प्रभारी गजेन्द्र जैन, एलडीसी आसिफ खान, बाबू जितेन्द्र त्रिवेदी, एलडीसी शिवम राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजीव श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह भदौरिया आदि की मौजूदगी में राजस्व टीम के द्वारा 395 राजस्व प्रकरण नामांतकरणों को हरी झण्डी प्रदान की और शीघ्र ही यह कार्य किए जाने की बात कही गई। यह सभी नामांतरण प्रकरण आगामी समय में होने वाली पीआईसी की बैठक में रखे जाऐंगें।

No comments:

Post a Comment