---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 19, 2024

कथा समापन पश्चात 21 जुलाई को महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी मजाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा गुरूपूर्णिमा महोत्सव



गुरू के सानिध्य में जीवन कभी व्यर्थ नहीं जाता है इसलिए गुरूओं का सम्मान करें : माधवकृष्ण शास्त्री

शिवपुरी- जीवन में कभी भी गुरूओं का अनादर नहीं करना चाहिए, क्योंकि गुरू ही है जो आपको सद्मार्ग और सद्ज्ञान की ओर मार्ग प्रशस्त करता है इसलिए अपने-अपने गुरूओं का सम्मान करें, श्रीमद् भागवत कथा विश्राम पश्चात आयोजित होने वाले गुरूपूर्णिमा महोत्सव में समस्त शिष्णजन अपने गुरूओं के चरणों में नमन कर आर्शीवाद प्राप्त करें और अपना भविष्य बनाऐं, मनुष्य का जीवन तभी सार्थक है जब वह अपने गुरूजन का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलें। गुरूओं के सद्मार्ग का यह मार्ग प्रशस्त किया राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन में सानिध्य में श्री माधवकृष्ण शास्त्री जी(भोपाल) ने जो स्थानीय श्रीबड़े हनुमान मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन संत मौनी महाराज के आर्शीवाद से प्रतिवर्ष की भांति गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में गुरूपूजन और शिष्य सेवक की महिमा पर आर्शीवचन प्रदान कर रहे थे। 

इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक श्री घनश्याम दास जी महाराज की उपस्थिति में कथा के मुख्य यजमान श्रीमती प्रमोद-ओ.पी.शर्मा व यजमान श्रीमती कमलेश-प्रह्लाद कुशवाह के द्वारा कथा पूजन किया गया तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से कथावाचक श्रीमाधवकृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा कथा वृतान्त के रूप में श्रीकृष्ण-रूकमणी मंगल विवाह एवं अन्य प्रसंगों पर कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया। कथा विश्राम आज 20 जुलाई को हवन-पूजन एवं पुर्णाहुति के साथ होगा।  

आज जानकी सेना संगठन का सुन्दरकाण्ड पाठ व कल मनाया जाएगा गुरूपूर्णिमा महोत्सव
श्रीबड़े हनुमान मंदिर परिसर में आायेजित श्रीमद् भागवत कथा विश्राम उपरांत आज 20 जुलाई को सायं 5 बजे से जानकी सेना संगठन के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कल 21 जुलाई को राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में भव्य गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। जहां दूर-दराज से आने वाले भक्तजन सर्व प्रथम गुरूपूजन करेंगें और तत्पश्चात आयोजित विशाल भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगें। समस्त धर्मप्रेमीजनों से प्रात: गुरूपूजन पश्चात श्रीबड़े हनुमान मंदिर पर आयोजित भण्डारे में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह मंदिर प्रबंधन के द्वारा किया गया है।

No comments: