शिवपुरी-समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक पेड़ गुरुदेव के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जज कालोनी थीम रोड़ पर किया गया। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक पेड़ गुरुदेव के नाम कार्यक्रम का आयोजन जिला जज कॉलोनी कठमाई थीम रोड पर किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आतिथ्य माननीय जिला न्यायाधीश श्री विवेक शर्मा, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री विवेक पटेल, श्री विधान महेश्वरी, श्री जितेंद्र मेहर, श्री रवि बौरासी सहित सभी न्यायाधीशों के आतिथ्य में भारत मा और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशों के साथ परिषद के सदस्यों के द्वारा भी एक-एक वृक्ष अपने-अपने गुरदेव के नाम लगाकर कार्यक्रम में सहभागिता की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधिया सचिव पुनीत जैन,कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, विपिन शर्मा, एड वीरेंद्र शर्मा, पवन जैन, संजीव जैन, हेमंत ओझा तरुण अग्रवाल गोपाल दास अग्रवाल, संतोष गोयल, संदीप वशिष्ठ शैलेंद्र मित्तल, प्रगीत खैमरिया अरुण वर्मा मनोज अग्रवाल, पुनीत गोयल, अनिल उपाध्याय, दिलीप सिंघल आशीष सेठ, एड, अंकुर चतुर्वेदी, ब्रजमोहन राठौर, दीपेश दुबे, श्रीमती गीता गोयल, श्रीमती सुनीता सिंधल, लक्षय मित्त्ल, आरिव जैन, अनिक जैन, मोनू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment