शिवपुरी- देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति संजाते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा गत दिवस स्थानीय माधवचौक चौराहे पर कारगिल विजय दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इसके साथ ही अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करने वाली होनहार प्रतिभा वैष्णवी जैन का यूपीएससी में टॉप कर संपूर्ण देश में 12वां स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्थानीय माधवचौक चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां सीआरपीएफ सीआईएटी जवानों ने अपने प्रोटोकॉल के तहत शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तो वहीं शहर की विभिन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी आगे आकर पुष्प अर्पित किए।
विभिन्न संस्था पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि की अर्पित
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजमल सांखला , मेडिकल एसोसिएशन की ओर से गोपाल अग्रवाल, शेयर एंड कम्युनिटी कम्युनिटी संगठन की ओर से सुरेश बंसल, कपड़ा व्यापार संघ की ओर से राजकुमार जैन, स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष राजेश कोचेटा, कैट टीम की ओर से जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, भारत स्काउट एवं गाइड्स के राज्य उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, भारत स्काउट एवं गाइड्स सचिव कमलकांत कोठारी, प्रिंट मीडिया से संजीव बांझल सहित लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की नारी शक्ति विंग ने बड़ी संख्या में शामिल होकर शहीदों की स्मृतियों को संजोया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही यहां लेडीज विंग के नेतृव पर कैंडल मार्च के साथ माधव चौक चौराहे पर कारगिल शहीदों के जयकारों की गूंज के साथ मार्च किया गया।
No comments:
Post a Comment