Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 8, 2024

विष्णु मंदिर परिसर में किरण फाउण्डेशन ने किया हलवा व शरबत का वितरण


शिवपुरी-
सेवा के क्षेत्र में कार्यरत किरण फाउण्डेशन के द्वारा अपने हाथों से बने हुए व्यंजनों का भगवान श्रीहरि विष्णु मंदिर पहुंचकर भोग लगाने के पश्चात श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। किरण फाउण्डेशन अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा संस्था के सेवा कार्यों को लगातार कर जनमानस के बीच पहुंचकर सेवा की जा रही है जिसमें समय-समय पर अपने हाथों से बने हुए व्यंजनों को विष्णु मंदिर पहुंचकर श्रीहरि विष्णु को भाग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं में वितरण किया जाता है। इसी क्रम में किरण फाऊंडेशन शिवपुरी के द्वारा विष्णु मंदिर पर हाथों से बनाकर आलू का हलवा एवं ठंडा-ठंडा शरबत वितरण किया गया। इस कार्य में ट्रेंजेदार ध्रुव गुप्ता भी उपस्थित रहे और साथ ही किरण कोचिंग क्लासेज के बच्चे पूर्वी बंसल, देवांशी कुशवाह, आरिज, अंजू जैन उपस्थित रहे। इस सेवा कार्य के दौरान आभार प्रदर्शन संस्था सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment