Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 28, 2024

युवा तरूणाई राहुल रामजी व्यास ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


शिवपुरी।
राजनीति को जनसेवा मानकर अपने आदर्श नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा और मप्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थक प्रदान करने वाले मप्र के यशस्वी मुखमंत्री मोहन यादव के आह्वान पर शिवपुरी शहर के स्टेडियम पर युवा तरुणाई नेता राहुल रामजी व्यास ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। यहां नपा उपाध्यक्ष पुत्र राहुल रामजी व्यास ने जन्मदिन पर पौधारोपण करके अपना जन्म दिवस मनाया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष अपने आसपास में पेड़ पौधे लगाकर प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि पौधरोपण के लिए सभी युवा अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

      युवा तरुनाई राहुल रामजी व्यास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे। आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है। इसी कर्तव्य को याद करवाने व युवा पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम हिस्सा लेते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment