Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 4, 2024

नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान


शिवपुरी।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति गायत्री शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ केशव सिंह सगर के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान नगर के विभिन्न वार्डो में प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन विशेष वार्ड के कालोनियों में नाली सफाई,झाडू तथा वर्षाकाल के दौरान जल भराव क्षेत्रों से पानी निकासी के लिये सम्बंधित वार्ड के   सभी सफाई दरोगा कार्य करा रहे हैं।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 में दरोगा सुनील कोडें,, वार्ड क्रमांक 18 में दरोगा मनोज लाहोरी,वार्ड क्रमांक 23 में दरोगा विजय लोट,वार्ड क्रमांक 29 में दरोगा सुनील खरे ,वार्ड क्रमांक 34 में दरोगा राजेश गेंचर, वार्ड क्रमांक 04 में दरोगा बुदधमल खरे ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा के निर्देशन में साफ-सफाई करवाई गई तथा वर्षाकाल में जलभराव को रोकने के लिये पुलिया,नालियां साफ करवाई गई। सफाई के पश्चात वार्ड वासियों तथा संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा सफाई कराये जाने का प्रमाणीकरण लिया गया। 

निकाय द्वारा इस अभियान के दौरान मुख्यत: जलभराव क्षेत्रों में बरसात का पानी न भरे इस पर ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान महल कालोनी, नवाव सहाब रोड,महल कालोनी,एल एम एल शोरूम के पीछे,जाटव महोल्ला,मोती बाबा मदिंर के पास, हाउसिंग बोर्ड कालोनी,न्यूब्लॉक मार्केट आदि स्थानों पर सफाई करवाई गई जिसमें कि श्री प्रदीप शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 8 तथा श्रीमति रीना कुलदीप शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 18 एवं अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधि सम्मीलित हुये।

स्वच्छता एवं पौधरोपण लेकर सीएमओ ने की अपील
अभियान के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ केशव सिंह सगर ने लोगों से साफ-सफाई बनाये रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। इसी दौरान नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने वार्ड क्रमांक 09,में स्थान तात्याटोपे पार्क में पर पौधे लगाकर पर्यावरण सहेजने के लिये वार्ड वासियों को प्रेरित किया। पौधारोपण के दौरान पार्क प्रभारी अजय धौलपुरिया सहायक पार्क प्रभारी मनीष शर्मा, सहायक पार्क प्रभारी संजय करोसिया, आशाराम धाकड, डोर टू डोर सुपरवाईजर अनिल गागंले, पंकज शर्मा सहित नगर पालिका कर्मचारी व वार्ड वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment