मेरा वृक्ष मेरी धरोहर अभियान सोमवार से शुरू होगा, प्रत्येक वार्ड में होगा पौधारोपण व चलेगी मुहिमशिवपुरी। पर्यावरण की रक्षा एवं धरती पर प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण करना समय की मांग है। वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतने ही जरूरी है, जितना भोजन एवं पानी है। पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए हमारी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित करने के उद्देश्य से मेरा वृक्ष मेरी धरोहर के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान सोमवार यानि कि 8 जुलाई से शुरू किया जाएगा जो लगातार चलेगा।
समाजसेवी मणिका शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड के साथ-साथ जहां भी पौधे लगाए जा सकते हैं वहां पौधे लगाएंगे और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान के तहत रोजाना सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक पौधारोपण किया जाएगा। मणिका शर्मा ने कहा है कि जिन लोगों ने इस मुहिम के तहत पौधे व ट्री-गार्ड दान किए हैं वह भी स्वयं इस पौधारोपण मे आए इतना ही नहीं जिन लोगों की भी रुचि पौधारोपण करने में है वह भी हमारे साथ आकर पौधारोपण कर सकतें है एवं जो लोग चाहते हैं कि कहीं पर पौधारोपण कराया जा सकता है वह उनका संरक्षण भी हो सकता है तो ऐसी जगह भी वह हमें बता सकते हैं वहां भी पौधारोपण किया जाएगा। अभी तक इस पौधारोपण के अभियान के तहत कुछ पौधे लगाए गए हैं और सोमवार से लगातार यह अभियान जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment