Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 25, 2024

थाना कोतवाली पुलिस 10 स्थाई वारंट एवं 07 गिरफ्तारी वारंटी किए तामिल


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे के द्वारा 10 स्थाई फरार वारंटी एवं 7 गिरफ्तारी वारंटी तामिल किए गए। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अलग-अलग स्थानों से फरार वारंटीयों के वारंट तमील कराए गए।

स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1087/19 स्थाई वारंटी रिंकू पुत्र नंदकिशोर राठौर निवासी मनियर शिवपुरी, माननीय न्यायालय के प्रकरण कमांक 58/20 आकाश पुत्र रमेश वाथम निवासी सिद्धेश्वर कालोनी शिवपुरी, प्रकरण क्रमांक 100/18 स्थाई वारंटी अमरसिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बडौदी, प्रकरण कमांक 330/22 स्थाई वारंटी शब्बीर उर्फ चाँचू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी लालमाटी शिवपुरी एवं माननीय न्यायाल के प्रकरण क्रमांक 270/18 के स्थाई वारंटी शिवसिंह रावत पुत्र जन्ना रावत निवासी टोंगरा थाना सिरसौद शिवपुरी, प्रकरण कमांक 134/23 स्थाई वारंटी अंकित पुत्र द्वारिका प्रसाद भटेले उम्र 36 साल निवासी कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी, प्रकरण कमांक 427/18 स्थाई वारंटिया सोनिया पुत्री वीरेन्द्र यादव निवासी शिवपुरी, प्रकरण कमांक 581/23 के स्थाई वारंट नीलेश पुत्र दामोदर झा निवासी माधव नगर शिवपुरी, प्रकरण कमांक 1582/21 के स्थाई वारंटी सुखदेव पुत्र कैलाश धाकड निवासी रातौर रोड फतेहपुर शिवपुरी, प्रकरण कमांक 23/22 के स्थाई वारंटी ओमप्रकाश पुत्र काशीराम रजक निवासी संजय कालोनी शिवपुरी तामील किये गये है। एवं इसी क्रम में माननीय न्यायालय के प्रकरण 535/22 एवं प्रकरण कमांक 778/19 के आरोपी आकाश पुत्र रामजीलाल वाल्मीक निवासी लालमाटी शिवपुरी, प्रकरण क्रमांक 86/21 आरोपी पुरुषोत्तम पुत्र स्व. रतनलाल जाटव निवासी फतेहपुर शिवपुरी, प्रकरण कमांक 52/22 आरोपी वीरेन्द्र पुत्र देवी सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी, प्रकरण कमांक 778/19 के आरोपी विजय पुत्र वीरू जाटव निवासी लालमाटी शिवपुरी, प्रकरण कमांक 530/21 के आरोपी हेमंत पुत्र संतोष शर्मा निवासी शक्तिपुरम खुड शिवपुरी एवं प्रकरण कमांक 57/22 के आरोपी विक्की उर्फ रहीम पुत्र अजीज शाह निवासी फिजीकल शिवपुरी के गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि आदित्य सिंह राजावत, पीएसआई धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर.राजेश पाठक, श्याम शर्मा, ओमकार मिश्रा, आर. भरतमिलन यादव, जितेन्द्र करारे, जागेन्द्र रावत, लोकेन्द्र धाकड़ रिकेंश धाकड़ की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment