---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 25, 2024

मप्र शिक्षक संघ के वत्सराज राठौड़ कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत


संगठन को मजबूत करने कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

शिवपुरी। शिक्षकों के हित में कार्य करने वाले संगठन मप्र शिक्षक संघ की जिला ईकाई की बैठक रविवार को संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। संगठन को जिले में और अधिक सक्रिय करने व मजबूत बनाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्व सम्मति से वत्सराज सिंह राठौड़ को कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।उनके नाम का प्रस्ताव संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल ने रखा। वहीं संतोष शर्मा  कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वर्तमान जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य ने शासकीय दायित्वों के चलते जिलाध्यक्ष के पद पर पर्याप्त समय संगठन को न दे पाने के चलते कार्य करने में असर्थता जताई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। 

वहीं जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नीरज सरैया को मनोनीत किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीईओ समर सिंह राठौड को को शाम पांच बजे एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं संगठन को विस्तृत करने व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान भी जिले में चलाया जा रहा है । नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राठौड़ ने कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि वह शिक्षक हितों के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें। इस अवसर पर संगठन के अनिल गुप्ता, पंकज भार्गव, नरेश भार्गव, नीरज गुप्ता, पदम गुप्ता, गोपाल जैमिनी, राजेश सेन, महेश वर्मा, संतोष गुप्ता, केशव प्रसाद शर्मा, अनिल निगम आदि मौजूद रहे। राठौड़ को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कर्मचारी नेता बृजेंद्र भार्गव, स्नेह रघुवंशी, उमेश करारे, मनोज खत्री, रामकृष्ण रघुवंशी, अरविंद सरैया , प्रदीप अवस्थी ,विपिन पचौरी आदि ने बधाई दी है।

No comments: