---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 25, 2025

भारत रत्न अटलबिहारी के जन्मोत्सव पर रोटरी मेडीकल मिशन का हुआ शुभारंभ




ग्राम सुभाषपुरा में लगाया स्केनिंग कैंप

शिवपुरी- रोटरी मेडिकल मिशन का प्रारंभ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिशा निर्देशन अनुसार सर्वप्रिय स्मृति शेष श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम सुभाषपुरा में पहला स्केनिंग कैंप लगाकर किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपेश सांखला अपनी रोटरी टीम 2025/ 26, मेडिकल अधिकारी एवं उनके सहयोगी टीम, स्थानीय सरपंच ग्राम इंदरगढ़, आशा कार्यकर्ताओं के साथ दीप प्रज्वलन एवं भारत रत्न विभूषित श्री अटल बिहारी को स्मरण एवं माल्यार्पण कर रोटरी मेडिकल मिशन का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन, माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन, रोटरी डिस्ट्रिक 3053 द्वारा आयोजित होकर रोटरी क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित हुआ। इसमें रोटरी क्लब के डॉक्टर एस के वर्मा, डॉक्टर दिलीप जैन, दीपेश सांखला अध्यक्ष, दिलीप वैश्य उपाध्यक्ष, दुष्यंत गोयल सह सचिव, कार्यक्रम संयोजक रोटरी गोविंद अग्रवाल (सुरभि), राजेश वर्मा, मुकेश गुप्ता शिवा के साथ पवन जैन, पदम सिंह धाकड़ सरपंच इंदरगढ़ एवं डॉ महेंद्र सिंह कुशवाह, डॉ विनय पिप्पल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुभाषपुरा अपनी टीम एवं आशा कार्यकर्ताओं का संपूर्ण सहयोग रहा। रोटरी अध्यक्ष दीपेश सांखला द्वारा आगामी कैंपों में भी सभी से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई, इस दौरान उपस्थित सभी डॉक्टरों द्वारा मरीज को विविध रोगों के लक्षण एवं उनके बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। रोटरी क्लब द्वारा उपस्थित सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ एवं सहयोगियों का माल्यार्पण कर उनके सहयोग के लिए स्वागत एव धन्यवाद अर्पित किया गया।

No comments: