---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 21, 2024

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने पिरामल फायनेंस कंपनी पर लगाया 2 हजार का जुर्माना


शिवपुरी-
प्रकरण में शिकायतकर्ता श्री ओमप्रकाश गुप्ता निवासी विष्णुमंदिर कॉलोनी शिवपुरी से डीएचएसएल नामक कंपनी ने होम लोन लिया गया था, चूंकि डीएचएफएल कंपनी बंद हो जाने के कारण होम लोन को पिरामल फाइनेंस कंपनी को स्थानांतरित किया गया था। पिरामल फाइनेंस कंपनी द्वारा होम लोन की समयावधि दुगनी कर दी थी जिसके कारण होम लोन पर ब्याज एवं मासिक किश्त भी बढ़ गई थी। ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा 20 वर्षों के लिए लोन लिया गया था, जिसे पिरामल फाइनेंस कंपनी ने अपने मन मुताबिक 40 वर्ष से अधिक का कर दिया था। जिस कारण से मूल राशि एवं ब्याज राशि दोनों ही बढ़ गई थी। ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा इस संबंध में कंस्यूमर फॉर्म में आशुतोष सिंह (एडवोकेट) के माध्यम से अपनी याचिका दर्ज कराई गई थी। आशुतोष सिंह के द्वारा अपने पक्षकार के संबंध में सभी स्पष्ट दलीलों को न्यायालय के समक्ष रखा गया। जिसमें माननीय न्यायालय/उपभोक्ता फॉर्म द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता को समझते हुए आशुतोष सिंह के पक्षकार ओमप्रकाश गुप्ता के हित में फैसला करते हुए प्रकरण का निराकरण किया साथ ही प्रकरण में पिरामल फाइनेंस कंपनी शिवपुरी शाखा पर 2000/ का अर्थदंड लगाया गया।

No comments: