शिवपुरी-थाना नरवर द्वारा गत दिवस दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को अपनी सक्रियता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा जगदीश मुकाती के निर्देशन में थाना प्रभारी नरवर के द्वारा कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बताना होगा कि गत दिवस 17 अगस्त को पीडि़ता ने अपने माता-पिता के साथ आकर थाना नरवर पर आरोपी अनिल आदिवासी नि. नानकपुर द्वारा दुष्कर्म करने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना नरवर पर अप.क्र. 187/2024 धारा 137(2),87,64,127 (2) बीएनएस पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना नरवर पुलिस के द्वारा आरोपी अनिल आदिवासी पुत्र छतर आदिवासी उम्र 19 निवासी ग्राम नानकपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी को घटना के 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा जे.आर. पर पेश किया गया।
जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी अनिल को उप जेल करैरा दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक केदार सिहं यादव, उनि. जूली तोमर, उनि. लक्ष्मण सिहं कुशवाह, सउनि. नारायण सिहं बंजारा, प्रआर.अजेन्द्र सिहं परिहार, संजय यादव, विपिन यादव, आर. सचिन यादव, अवदेश भारव्दाज, विक्रम जाट, सुनील रावत, देवेन्द्र परिहार, राघवेन्द्र सिहं तोमर, अजय माझी, अजय गुर्जर, कीर्ती मौर्य, राजबहादुर चौकोटिया, आर. चालक नवीन शाक्य की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment