---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 23, 2024

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही: पिछोर की 8 आशा कार्यकर्ता निष्क्रीय घोषित


आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही हुई कार्यवाही

शिवपुरी-प्रधानमंत्री जन मन अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाली पिछोर विकासखंड की 8 आशा कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ द्वारा निष्क्रीय घोषित करने की कार्यवाही की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पिछोर विकासखंड में आयुष चिकित्साधिकारी आरबीएसके डॉ रमाकांत पटेल को निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। 

डॉ. पटेल द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024 को किए निरीक्षण में ग्राम बीरा आशा कार्यकर्ता श्रीमती उषा लोधी, श्रीमती कमलेश राय तथा श्रीमती राजकुमारी रजक, ग्राम खेरोना आशा कार्यकर्ता श्रीमती रज्जन कुमारी लोधी एवं श्रीमती सरोज शिवहरे, ग्राम आगरा से आशा कार्यकर्ता श्रीमती लली लोधी एवं श्रीमती भारती रजक, ग्राम केमखेडा आशा कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी लोधी की आयुष्मान कार्ड बनाने में उपलब्धि 0 पाई गई। जिसके चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन द्वारा 8 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई।

No comments: