शिवपुरी। हरियाणा के चंद्रकुली दाऊ इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे नेशनल चैंपियनशिप में शिवपुरी क्लब के खिलाडिय़ों ने चार स्वर्ण व एक रजत पदक जीते।कोच अख्तर नजमी शिवपुरी कराटे हेड कोच व सचिव समीर खान ने बताया कि हरियाणा में खेली गई ऑल इंडिया कराटे नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की ओर से शिवपुरी क्लब के 9 खिलाडयि़ों ने हिस्सा लिया था। इन खिलाडयि़ों ने प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लिए 4 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीते। पदक विजेताओं में खतीजा खान ने सब जूनियर में 1 स्वर्ण, शफाक खान ने जूनियर में 1 स्वर्ण, 1 रजत, तेजस्वी त्रिपाठी ने 1 स्वर्ण, इतिशा पाटिल ने 1 स्वर्ण जीता। इसके अलावा जूनियर वर्ग में स्वर्ण व रजत जीतने वाले खिलाड़ी अपने पदक व कोच के साथ। इनसेट में सब जूनियर में स्वर्ण जीतने वाली नन्ही खिलाड़ी। कंगना शर्मा, कोंपल जामदार, दानिश खान, सोहेल खान, अरकम खान ने भी बेहतरीन जुझारूपन दिखाया, लेकिन पदक से वंचित रह गए। इस उपलब्धि पर शिवपुरी के खेल युवा कल्याण अधिकारी डॉ. केके खरे, शिवपुरी कराटे एसो. मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा व वरिष्ठ खिलाड़ी मोहसिन खान ने विजेता खिलाडयि़ों व कोच अख्तर नजमी को बधाई दी है।
शिवपुरी। हरियाणा के चंद्रकुली दाऊ इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे नेशनल चैंपियनशिप में शिवपुरी क्लब के खिलाडिय़ों ने चार स्वर्ण व एक रजत पदक जीते।कोच अख्तर नजमी शिवपुरी कराटे हेड कोच व सचिव समीर खान ने बताया कि हरियाणा में खेली गई ऑल इंडिया कराटे नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की ओर से शिवपुरी क्लब के 9 खिलाडयि़ों ने हिस्सा लिया था। इन खिलाडयि़ों ने प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लिए 4 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीते। पदक विजेताओं में खतीजा खान ने सब जूनियर में 1 स्वर्ण, शफाक खान ने जूनियर में 1 स्वर्ण, 1 रजत, तेजस्वी त्रिपाठी ने 1 स्वर्ण, इतिशा पाटिल ने 1 स्वर्ण जीता। इसके अलावा जूनियर वर्ग में स्वर्ण व रजत जीतने वाले खिलाड़ी अपने पदक व कोच के साथ। इनसेट में सब जूनियर में स्वर्ण जीतने वाली नन्ही खिलाड़ी। कंगना शर्मा, कोंपल जामदार, दानिश खान, सोहेल खान, अरकम खान ने भी बेहतरीन जुझारूपन दिखाया, लेकिन पदक से वंचित रह गए। इस उपलब्धि पर शिवपुरी के खेल युवा कल्याण अधिकारी डॉ. केके खरे, शिवपुरी कराटे एसो. मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा व वरिष्ठ खिलाड़ी मोहसिन खान ने विजेता खिलाडयि़ों व कोच अख्तर नजमी को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment