Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 28, 2024

पालतू मवेशियों की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम टावर पर चढ़ा युवक


शिवपुरी-
जिले के पिछोर अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरीकला में अपने पालतू पशुओं की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया और समस्या से आहत होकर एक युवक वहां लगे टावर पर जा चढ़ा।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सहमति से कुछ लोगों के द्वारा वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है और अतिक्रमण कर वन विभाग की भूमि पर मूंगफली की फसल की गई है। जिसके चलते जंगल में जानवरों का जाने वाला रास्ता बंद हो गया है और मजबूरन जानवर सड़क पर भूखे प्यासे घूम रहे है या फिर किसानों के खेतों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। पिछले सप्ताह भी लोगों के द्वारा इसी समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया था। जिस पर पिछोर तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर के द्वारा रास्ते को सही करने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम खुलवाया गया था परंतु आज भी पहले जैसी ही स्थिति निर्मित हो चुकी है। इसी के साथ ही एक युवक जगत सिंह उर्फ बल्लू लोधी पिता पूरन सिंह लोधी टेलीकॉम कंपनी के टावर पर चढ़ गया है और वन विभाग के द्वारा वन विभाग की भूमि को मुक्त कराने और जानवरों को जंगल में जाने के रास्ते को पहले जैसा कराने की मांग पर अड़ा हैं। खोड़ पुलिस और भोंती पुलिस के साथ पिछोर तहसीलदार आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उचित निराकरण का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment