शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे एसडीओपी करैरा द्वारा रात्री के समय थाना सीहोर पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया व रजिस्टरों को चैक कर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बताना होगा कि मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस अधीकारियों को थानों पर पहुंचकर थाने का निरीक्षण कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में रात्रि मे एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के द्वारा थाना सीहोर पहुंचकर थाना परिसर का निरीक्षण किया। एसडीओपी करैरा के द्वारा थाना सीहोर के महत्वपूर्ण रजिस्टरों अपराध रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, गुम इन्सान रजिस्टर, जप्ती रजिस्टर एवं मेडीकल रजिस्टर चैक किये। एसडीओपी करैरा द्वारा थाना सीहोर के सीसीटीएनएस पर की जाने वाली कार्यवाही एवं हावालात को चैक करते हुये थाने पर की जाने वाली कार्यवाहियों का जायजा लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
यह दिए आवश्यक निर्देश
एसडीओपी के द्वारा थाना निरीक्षण के समय आवश्यक निर्देश जारी किए गए जिसके तहत एक ओर जहां उन्होंने थाने के रजिस्टरों को चैक किया गया एवं रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, थाने पर सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर मे नवीन कानूनों में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध मे जानकारी ली, रात्रि गश्त को प्रभावी तरीके से किया जावे एवं रात्री गस्त को समय से रवाना कर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों को आवश्यक रुप से चैक किया जावे, थाने से अधिक से अधिक बारंटों को तामील कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये, थाने के हवालात को चैक किया खाली पाया गया, नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी एवं महिला संबंधी अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment