---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 28, 2024

आमजन अपने सभी प्रकार के खाते पोस्ट ऑफिस में ही खुलवाए : विधायक महेंद्र सिंह यादव


रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए डाकघर में खोता खोलने का किया आह्वान, डाक सेवा जन सेवा के नारे को किया बुलंद

शिवपुरी/कोलारस। कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कोलारस और बदरवास में महिलाओं के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर डाक विभाग की ओर से भी कर्मचारी शामिल हुए। गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय दूर संचार, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के डाक सेवा जन सेवा के नारे को लेकर गांव गांव तक पहुंच रखने वाले डाक विभाग में खाते खोलने और उसके फायदों को विधायक महेंद्र सिंह यादव ने उपस्थित सभी महिलाओं को अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना न सिर्फ आसान है बल्कि सरकारी विभाग होने से कोई भी सहायता राशि हो सीधे इस खाते में आती है और ईमानदार कर्मचारियों के द्वारा पूरी पूरी राशि का भुगतान हित ग्राहियों के घर जाकर भी किया जाता है। उनके द्वारा बचत खाता, 10 वर्ष तक की बालिकाओं का सुकन्या खाता और डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे, कम प्रीमियम के ग्रामीण डाक जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा से जुडऩे की अपील भी की। इस अवसर पर उनके द्वारा डाक विभाग द्वारा क्षेत्र में प्रदान की जा रही सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस दौरान डाकघर के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे जिन्होंने डाकघर की अनेकों योजनाओं से उपस्थितजनों को अवगत कराया।

No comments:

Post a Comment