---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 12, 2024

हर घर तिरंगा अभियान हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक : कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल


सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में निकाली हर-घर तिरंगा अभियान के रूप में रैली

शिवपुरी-हर घर तिरंगा अभियान के दौरान सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ द्वारा विक्रम सहगल पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ से शुरू होकर बडागाँव, बारोड़ी और दून स्कूल होते हुए वापस सीआईएटी स्कूल पर समाप्त हुई। इस रैली का नेतृत्व प्रवीन थपलियाल, कमांडेंट, सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ के द्वारा किया गया।
रैली में सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ के राजू डी नाईक, (पी.एम.जी) द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. मोहम्मद लतीफ खान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य अधिकारी और कर्मिकों के साथ-साथ दून स्कूल के छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को प्रदर्शित करते हुए पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। कमांडेंट प्रवीन थपलियाल ने इस मौके पर कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। यह रैली इस बात का संदेश देती है कि तिरंगे को फहराना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने दून स्कूल के छात्रों की भागीदारी की सराहना की और कहा कि युवाओं की यह भागीदारी हमारे देश के भविष्य को उज्जवल बनाएगी। रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की शपथ ली।

No comments:

Post a Comment