---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 17, 2024

रेड क्रॉस का समरसता की ओर बढ़ता कदम: अंतिम छोर के कर्मचारीयों से कराया ध्वजारोहण


नवाचार-कलेक्टर रविन्द्र चौधरी की परिकल्पना को रेड क्रॉस ने किया साकार

शिवपुरी। देश में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं शिवपुरी में भी स्वतंत्रता दिवस पर रेड क्रॉस ने नवाचार कर समूचे देश में सामाजिक सद्भाव और समरसता का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने स्वाधीनता के महापर्व पर नवाचार किया जोकि सामाजिक समरसता की ओर बढ़ता कदम हैं रेड क्रॉस सोसायटी के प्रेसिडेंट कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की मंशा थी कि रेड क्रॉस सामाजिक सद्भाव और समरसता पर भी कार्य करें।  

कलेक्टर श्री चौधरी की परिकल्पना को साकार स्वाधीनता दिवस के महापर्व पर रेड क्रॉस ने अंतिम छोर के कर्मचारी बलराम लोढ वाल्मीकि जों मुक्ति वाहन के चालक हैं,साहिल लोढ़, और सफाईकर्मी गौतम वाल्मीकि से झंडा ध्वजारोहण कराया। ये वो समय था जब सभी कर्मचारी भावुक होने लगें और उनकी आंखों से खुशी के अश्रु बहने लगे,बोले बड़ा ही गर्व गौरव महसूस होता है जब कोई देश की शान राष्ट्रीय ध्वज को फहराता हैं वहीं आज हम महसूस कर रहे है। चारों कर्मचारियों ने रेड क्रॉस सोसायटी का ह्रदय की गहराईयों से कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा  कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ,पहनने के वस्त्र और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रेड क्रॉस के चैयरमेन अरविंद लाल दीवान, वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी, राहुल गंगवाल, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, श्रीमती अंजू गुप्ता,रवि गोयल, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर, राहुल गोयल, राकेश शर्मा गंगाचल,गगन अरोरा, राजेन्द्र गुप्ता,पंकज भण्डावत सहित अनेक रेड क्रॉस के पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेंद्र गुप्ता व आभार सचिव समीर गांधी ने

No comments: