श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्नशिवपुरी। धार्मिक एकता व अखंडता के लिए समर्पित संस्था श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विगत दिवस परिणय वाटिका में संपन्न। इस कार्यक्रम में दो सैकड़ा से अधिक कलाकारों व झांकी लगाने वाली संस्थाओं को नगद पुरस्कार के साथ-साथ शील्ड व प्रमाण पत्र दिए। श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में गत वर्ष गणेश समारोह में चल झांकी, अचल झांकी, सुंदर विमान, सुंदर पांडाल, जूनियर, सीनियर वर्ग नृत्य प्रतियोगिता, डुएट नृत्य, ढोल वादन प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि, शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, हाईकोर्ट एडवोकेट संगीता जोशी एवं समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला द्वारा सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाने वाले आनंद जाटव को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आर्केस्ट्रा ग्रुप मुकेश म्यूजि़कल ग्रुप के ऑर्गेनाइजर शिवांश आचार्य, मुकेश आचार्य, प्रियंका मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, आशीष जैन, उदय शाक्य, अलख शाक्य, नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य, अजय, मनोज शाक्य, विनय सिनोरिया को सम्मानित
No comments:
Post a Comment