पांच दिवसीय यात्रा पर आज निकलेंगे ढाई सौ से अधिक जानकी सैनिकशिवपुरी। विश्व कल्याण हेतु पिछले 10 वर्षों से सुंदरकांड के माध्यम से लोगों में धर्म जागरण की भावना को जागृत करने वाली एवं घर-घर सुंदरकांड हर घर सुंदरकांड की अलख जगाने वाले अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन इस बार माता वैष्णो देवी धाम कटरा जम्मू में सुंदरकांड करने वाला हैं। आगामी 14 सितंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक महा आयोजन की तैयारियाँ पिछले लगभग 3 महीने से जारी हैं यहां आयोजन में जाने वालों की संख्या 250 से अधिक है। माता वैष्णो देवी स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर कटरा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होना तय हुआ है।
अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा इस महा आयोजन की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संगठन पिछले कई महीने से वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से लगातार संपर्क में है, जब वहां से ग्रीन सिग्नल मिला है तब कहीं जाकर संगठन ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना प्रारंभ किया। इस महा आयोजन में कई राष्ट्रीय स्तर के संत भी पहुंच रहे हैं जो अपने आशीर्वचन देंगे। यह पूरी यात्रा पांच दिवसीय होगी। यहां आज 11 सितंबर को सुबह 9 बजे शिवपुरी के ग्वालियर बायपास से बसों के द्वारा यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। कुछ लोग अपने रेलवे रिजर्वेशन और निजी वाहनों से फ्लाइट से पहुंचेंगे। इस महा आयोजन की यात्रा हेतु अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत द्वारा विधायक देवेंद्र जैन एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मांग हेतु एक आवेदन पत्र भी दिया है जिसमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने पर एसपी के प्रति आभार प्रकट किया गया है।
No comments:
Post a Comment