ब्राह्मण समाज के सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, का हुआ सम्मान
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा श्री राम जानकी तुलसी बड़े हनुमान आश्रम के भगवान परशुराम सभा कक्ष में 8 सितंबर रविवार को 1 जनवरी 24 से 31 अगस्त 24 की अवधि में सेवानिवृत हुए ब्राह्मण समाज के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, का विदाई सम्मान समारोह किया गया। इस अवसर उपस्थित संतद्वय एवं अतिथियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आव्हान किया कि वे अब अपना समय आने वाली पीढी को शिक्षित, संस्कारित एवं समाज को उन्नत बनाने में खर्च करें जिससे ब्राहमण समाज अपना परम वैभव पुन: प्राप्त कर सके।
समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री राघव दास महाराज जगन्नाथ पीठ अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमदास महाराज एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ शिवपुरी द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर किया गया। इसकी उपरांत बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा महाराज राघव दास जी एवं पुरुषोत्तम दास जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी का समाज बंधुओ द्वारा शांल श्रीफल स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त इंजीनियर विजय खमरिया इंजीनियर बृजेश शर्मा टेक्नीशियन ऑफिसर प्रकाश पांडे नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती गीता शर्मा शिक्षक रघुवीर पाराशर, महेश भार्गव, दिनेश भार्गव भोजराज शर्मा, राकेश दुबे महावीर प्रसाद त्रिवेदी, रघुवीर शरण तिवारी आदि का शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत राघव दास महाराज अयोध्या धाम ने अपने आशीर्वाद वचनों में कहा कि ब्राह्मणों को अपनी ताकत को पहचानना होगा, सभी ब्राह्मण संगठनों को एकजुट होकर एक होने का प्रयास सभी को करने होंगे ब्राह्मण कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा, बल्कि सम्मान का प्रेमी रहा है ब्राह्मणों को सम्मान मिले तो वह समाज के लिए सर्वत्र न्योछावर करने को तैयार रहता है ,ब्राह्मणों को एक होकर अपने हित की लड़ाई लड़नी होगी।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मण वर्ग के अधिकारों को कुचलना का कुचक्र चल रहा है विप्र बन्धुओं को अपना व अपनी भावी पीढ़ी का भविष्य बनाने हेतु कर्मकांड से जोड़कर सुयोग्य बनाना होगा, एक समय था जब भारत के ब्राह्मण वर्ग के 17 मुख्यमंत्री हुआ करते थे। अब इकाई की संख्या में मुख्यमंत्री रह गए हैं सभी को परशुराम मंदिर का जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग करें।
कार्यक्रम की अध्यगक्षता कर रहे महामण्डेनलश्व्र श्री श्री 1008 ने कहा कि तुलसी आश्रम वर्तमान में आस्था का सबसे बडा केन्द्र बनता जा रहा है यहां आध्याोत्मण का रस सबके लिए मिल रहा है। भविष्य में तुलसी आश्रम शिवपुरीवासियों के लिए एक बडा तीर्थ क्षेत्र बनेगा।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के पंडित राम प्रकाश शर्मा कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा डॉक्टर मोहन किशोर व्यास कैलाश मुद्गल हरगोविंद शर्मा नरेश वोहरे गजानन शर्मा डॉक्टर गोविंद बिरथरे चंदू दांतरे सुरेश शर्मा श्रीमती शशि पाराशर महिला अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा शहर अध्यक्ष विशंभर दयाल दीक्षित पुरुषोत्तम शर्मा, रामसेवक गौर, विजय भारद्वाज, राजकुमार शर्मा सिरसौद वाले, बालकृष्णश शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेरय, कैलाशनारायण भार्गव, प्रेम प्रकाश बरुआ वीरेंद्र वशिष्ठ हरबंस त्रिवेदी गोपाल शर्मा कुंज बिहारी चतुर्वेदी केशव शर्मा केदार समाधिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर मुद्गल तथा अंत में डॉ बी के शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment