Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 10, 2024

राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 21-22 को इंदौर में


शिवपुरी में ट्रायल होगा 15 सितम्बर रविवार को

शिवपुरी-एथलीट खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगामी 21-22 सितम्बर को राज्य स्तरीय ओपन स्टेट एथलीट प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शिवपुरी जिले के एथलीट खिलाडिय़ों का ट्रायल आगामी 15 सितम्बर रविवार को प्रात: 8 बजे स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने बताया है कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा यूं तो खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती है लेकिन बहुत कम देखने में आया हैकि एथलीट खिलाडिय़ों को भी अवसर प्रदान किया जाए हालांकि इसी क्रम में अब आगामी 21-22 सितम्बर को राज्य स्तरीय ओपन स्टेट एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें शिवपुरी जिले के एथलीटों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा और यहां से एक टीम बनकर मप्र में शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेगी। 

इन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करने के लिए एथलीटि खिलाडियों का ट्रायल जिला मुख्यालय पर आगामी 15 सितम्बर को खेल परिसर स्थित एथलीट मैदान में प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। यहां ट्रायल एथलीट कोच पवन शर्मा के द्वारा लिया जाएगा जिसमें सभी खिलाडिय़ों को बारीकी से एक-एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी और उन्हें अभ्यास कराकर राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व टीम में स्थान दिया जाएगा ताकि यह खिलाडि़ शिवपुरी अंचल का नाम प्रदेश में रोशन कर सके। सभी एथलीट खिलाडिय़ों से आह्वान है कि वह 15 सितम्बर को ट्रायल में भाग लेकर राज्य प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए शामिल हो।

No comments:

Post a Comment