---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 13, 2024

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कोतवाली थाना प्रभारी ने की कार्यवाही


शराब पीकर उत्पात करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर चेताया

शिवपुरी- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे को सूचना मिली कि जैन केन के सामने बडौदी एवं विद्यापीठ स्कूल के सामने शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और मौके से आरोपी इमरान पुत्र हबीब खांन उम्र 29 साल निवासी जैन केन के पीछे बडौदी एवं दीवान सिंह परिहार पुत्र गजनलाल परिहार उम्र 30 साल निवासी फतेहपुर के उत्पात करते पाया गया, जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ था। 

उक्त दोनों व्यक्तियों को तत्काल अप.क्रं.137/24, 138/24, धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया। इसके साथ ही दोनों आरोपीगणों द्वारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्रआर. महेश भास्कर, रघुवीर पाल, आर अजय यादव, अनिल बुनकर सुमित सेंगर, जगदीश रावत एवं आर. जितेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।

No comments: