शिवहरे परिवार ने जताया आभार और स्वच्छता का हर समय दिया भरोसा
शिवपुरी- जिला मुख्यालय पर आए प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर शहर के माधवचौक स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान एवं चाट विक्रेता मधुरम् स्वीट्स पर पहुंचे और यहां स्वच्छता के डस्टबिन देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही दुकान के सभी ओर स्वच्छ माहौल देख अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्वयं मधुरम् स्वीट्स संचालक सचिन शिवहरे व अभिनव शिवहरे(पैरी) के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के आगमन पर स्वागत किया और बूंदी लड्डू, पानी बतासे, आलू टिक्की व अन्य स्वाद के चटखारे का आनंद लिया।
इस अवसर मौजूद विधायक देवेन्द्र जैन के द्वारा भी आगे आकर प्रभारी मंत्री को अपने हाथों से पानी के बतासे परोसे और उसके स्वाद को लेकर प्रभारी मंत्री ने प्रशंसा भी की। इस अवसर पर मधुरम् स्वीट्स के स्वाद को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मौके पर मिली स्वच्छता के कार्य को भी सराहा। इस दौरान विधायक पिछोर प्रीतम सिंह लोधी, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ इशांक धाकड़ सहित पुलिस अमला मौजूद रहा। इसके साथ ही मधुरम् स्वीट्स परिवार के द्वारा अपने प्रतिष्ठान के आगमन पर प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया और हर समय स्वच्छता बनाए रखने का भरोसा दिया।
No comments:
Post a Comment