---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 11, 2024

सात सैकडा गर्भवती महिलाओ की हुई जांच


प्रधानमंत्री सुरक्षित मात्त्व अभियान अंतर्गत परीक्षण शिविर सपन्न

शिवपुरी-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विकासखंड स्तर तक पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 748 गर्भवती महिलाओं को परीक्षण उपरांत उपचार किया गया। जिसमें 1104 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए चिन्हांकित किया गया। उनका प्रसव जिला अस्पताल में कराया जाएगा। अभियान के दौरान नि:शुल्क पैथोलॉजी सहित अल्ट्रासोनोग्राफी जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के जीवन सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान; पीएसएमएम अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान कर उनका प्रसव प्रबंधन करना है जिससे मातृ मृत्यु की दर में अपेक्षित कमी लाई जा सके। 

डॉ.ऋषीश्वर ने बताया कि शिविरों के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की लम्बी-लम्बी कतारे देखने को मिली जिले में एक दिवस में 748 गर्भवती महिलाओं ने पंजीयन कराकर परीक्षण कराया। इनमें से 92 महिलाओं के नि:शुल्क अल्ट्रा सोनोग्राफी की गई। शिविर के दौरान 104 गर्भवतियों में हाई रिस्क के लक्षण देखने को मिले है। 11 आदिवासी गर्भवती  महिलाएं में रक्त की भारी कमी तथा 55 आदिवासी महिलाओं में रक्त की मध्यम कमी पाई गई। 94 गर्भवती महिलाओं में थायराइड के संभावित लक्षणों के कारण जांच की गई।

No comments: