Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 9, 2024

शराब शरीर को नष्ट कर देती है वैसे ही अहंकार अपने जीवन को नष्ट कर देता है : कपिल भैया


श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए मार्दव धर्म के बारे मे बताया

शिवपुरी/पोहरी-दसलक्षण पर्व पोहरी नगर मे श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किले अंदर पर भक्ति भाव से मनाए जा रहे है प्रतिदिन भक्ति भाव से अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन भक्तों द्वारा की जा रही है। जैन समाज के योगेन्द्र जैन पत्रकार ने बताया कि 10 दिनों तक चलते वाले इन महापर्व मे प्रथम दिन उत्तम क्षमा का था, ललितपुर से पधारे कपिल भैया ने उत्तम क्षमा के बारे मे बताते हुए कहा कि दसलक्षण पर्व का पहला दिन है उत्तम क्षमा यह जैन ग्रन्थ के तत्त्वार्थ सूत्र में वर्णित 10 धर्मों में पहला है। जिसमें हम उन लोगों से क्षमा मांगते हैं जिनके साथ हमने जाने-अनजाने में बुरा व्यवहार किया हो या फिर जिनका हमने दिल दुखाया हो। हम उन्हें क्षमा करते हैं जिन्होंने हमारे साथ बुरा व्यवहार किया हो। जब आप दूसरों से क्षमा मांगते हैं या फिर दूसरों को क्षमा करते है। 

धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए  कपिल भैया जी उत्तम मार्दव धर्म के वारे मे बताया कि दसलक्षण पर्व का दूसरा दिन है उत्तम मार्दव के रूप में मनाया जाता है। यह व्यक्ति के अभिमान को दूर करके उसे व्यवहार में मृदुता लाने के लिए प्रेरित करता है। कई बार व्यक्ति धन, दौलत व पद पाकर अहंकारी और अभिमानी बन जाता है। वह खुद को सर्वोपरि व दूसरों को छोटा समझता है। लेकिन वास्तव में यह सभी चीजें नश्वर हैं और एक दिन आप इन चीजों से दूर हो जाएंगे। जिस प्रकाश शराब शरीर को नष्ट कर देती है वैसे ही अहंकार अपने जीवन को नष्ट कर देता है, सायंकालीन बड़े मंदिर पर भक्ति भाव से आरती के बाद प्रवचन एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment