---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 13, 2024

थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 10 सितम्बर को फरियादी सुघरसिहं पुत्र बंशीलाल धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश के चलते नरबन सिहं धाकड़ निवासी भैसोंरा के दो भानेज निवासी नयागांव नें अपने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सफेद रंग की स्विफ्ट कार सें मेरा अपहरण कर ले गये थे एवं नरबन सिंह के लड़के संदीप धाकड़ के साथ मिलकर मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी, डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 137/2024 धारा 140(3), 127(2), 296, 115 (2), 351(3), 3 (5) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सतनबाड़ा कुसुम गोयल के द्वारा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, बाद मुखविर की सूचना पर से उक्त अपराध के आरोपीगण संदीप धाकड पुत्र नरबन सिहं धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम भैसोरा हाल कलोथरा, धीरज उर्फ गोलू पुत्र अजमेर सिहं धाकड उम्र 24 साल, जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र लालसिंह धाकड उम्र 25 साल, उपेन्द्र उर्फ कारू धाकड पुत्र लालसिंह धाकड उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम नयागांव, आशीष धाकड पुत्र रामप्रकाश धाकड उम्र 19 साल निवासी ग्राम काँकर थाना सतनवाडा को घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 4430 को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरी. कुसुम गोयल, प्र.आर.निरंजन सिंह गुर्जर, सुरेन्द्र सिहं सुमन, नीरज सेगर, आर.धर्मेन्द्र शर्मा, पवन धाकड, प्रशान्त गुर्जर, राहुल बघेल, दीपक किरार, महेश कुमार, शिवराज धाकड़ थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही।

No comments: