---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 22, 2024

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला संबंधी कानून की जानकारी दी गई


करैरा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

शिवपुरी-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेंद्र प्रसाद सोनी एवं प्रदीप कुशवाह प्रथम जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति करेरा के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरुक किए जाने हेतु महिला संबंधी कानूनी जानकारी दिए जाने के लिए तहसील विधिक सेवा समिति करेरा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना करेरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्वेता मिश्रा एवं काजल रेनीवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी करेरा द्वारा महिला विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से रोकथाम, यौन उत्पीडऩ से रोकथाम, पोक्सो एक्ट, पीएनडीटी एक्ट, सहित संबंधित अन्य कानून विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि उक्त कानूनों की जानकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत महिलाओं, बच्चियों को दी जाए। कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब भी न्यायधीशगण द्वारा दिए गए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक सलमा बैरागी ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर महिलाओं के हित में चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी।

No comments: