---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 25, 2024

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली गई क्राईम मीटिंग


अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ के द्वारा कन्ट्रोल रूम शिवपुरी में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली गयी। क्राइम मीटिंग मे अपराधों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिसमें चिन्हित एवं गंभीर अपराधों मे कार्यरवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों मे आरोपियों की गिरफ्तारी कर निराकरण करेंगे,
एसीएसटी के प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा अपराधों का निकाल करेंगे एवं राहत प्रकरणों का निकाल करेंगे। महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता का तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। थाने पर आने बाले फरियादी/पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार करते हुये उसकी शिकायत को सुने एवं आवश्यक कार्यवाही करेंगे, नाबालिक बालक बालिकाओं के गुमने की रिपोर्ट पर से तत्काल कार्यवाही करेंगे एवं गुमसुदा नावालिक बालक बालिकाओं की बरामदगी करना सुनिश्चित करेंगे, अपराधों की रोकधाम के लिये समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र मे अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेंगे।

एसडीओपी करैरा द्वारा रात्री के समय थाना सिरसौद पहुंचकर औचक निरीक्षण किया

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में 24-25 अक्टूबर की रात्री मे एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के द्वारा थाना सिरसौद पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी करैरा के द्वारा थाना सिरसौद के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, गुम इन्सान रजिस्टर, जप्ती रजिस्टर एवं मेडीकल रजिस्टर चैक किये। एसडीओपी करैरा द्वारा थाना सिरसौद के सीसीटीएनएस पर की जाने वाली कार्यवाही एवं हावालात को चैक करते हुये थाने पर की जाने वाली कार्यवाहियों का जायजा लिया एवं रात्री गस्त को चैक कर आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसमें थाने पर उपस्थित बल के साथ थाने का भ्रमण किया, परिसर की साफ-सफाई अच्छी पाई गई, थाने की हवालात चैक किया हवालात में कोई आरोपी नहीं पाया गया न ही कोई व्यक्ति बैठा मिला, थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध, मर्ग, गुम इन्सान, मेडीकल, गुण्डा, निगरानी रजिस्टर चैक किये, थाना पर लम्बित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इन्सान के निराकरण करने एवं गिरफ्तारी वारंट, स्थाई वारंट तामील करने के निर्देश दिए गए एवं रात्रि गश्त मे उपस्थित आये पुलिस बल को रात्रि गश्त अच्छे से करने के निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment