शिवपुरी/पोहरी- शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद सीईओ के खिलाफ सरपंच संघ के द्वारा आज से पोहरी कस्बे में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया हैं। सरपंच संघ ने पोहरी जनपद सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की हैं। सरपंच संघ का कहना हैं कि जब तक पोहरी जनपद सीईओ को नहीं हटाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
पोहरी ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष केशव सिंह यादव ने बताया कि शैलेंद्र आदिवासी चौथी बार पोहरी जनपद सीईओ बनकर पहुंचे हैं। अगर पोहरी जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो सीईओ को हटाना बेहद जरूरी है क्योंकि सीईओ ने जनपद में इतना भ्रष्टाचार फैला रखा है कि अब सरपंच संघ को मजबूरन होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है। सरपंच संघ के उपाध्यक्ष संजय अवस्थी ने बताया कि पोहरी जनपद पंचायत की 79 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने पोहरी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जब तक पोहरी जनपद सीईओ को नहीं हटाया जाएगा या उन्हें निलंबित नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment