---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 10, 2024

मॉ अम्बे एसोएिशन के नवदुर्गा महोत्सव में लाईव गरबा डांडिया ने मन मोहा, रोचह हुई प्रस्तुतियां







मातारानी का विसर्जन समारोह आज, ढोल नगाड़ों के साथ निकलेगा चल समारोह

शिवपुरी- शहर के गांधी पार्क स्थित मानस भवन के सामने संचालित मॉं अम्बे एसोसिएशन के श्रीनवदुर्गा महोत्सव में लाईव गरबा डांडिया ने मन मोह लिया जिसमें अलग-अलग ग्रुप के द्वारा रोचक प्रस्तुतियां दी गई। यहां लाईव गरबा के साथ ग्रुप मेम्बर्स के द्वारा भी गरबा डांडिया में भाग लिया। इसके साथ ही मॉ अम्बे एसोसिएशन के भव्य नवदुर्गा महोत्सव में दूर-दराज और स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा मॉं के नौ रूपों के दर्शन करते हुए भैंरो बाबा और अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-प्रदीप विश्वास के द्वारा मॉं अम्बे के दरबार में बंगाल में होने वाली प्रसिद्ध धुनुची आरती कर मॉं की आराधना की गई। 

इस आरती में डॉ.प्रदीप नमिता विश्वास ने भी संगीत के वाद्य यंत्रों के साथ आरती में सहयोग प्रदान किया। सभी उपस्थित श्रद्धालुजन इस आरती में शामिल होकर मॉं अम्बे की आराधना की। यहां श्रद्धालुजनों के दर्शन के लिए अचल झांकी एवं मां वैष्णो देवी एवं बाबा बर्फानी का दरबार श्रीमती हरि भावना शिवहरे द्वारा सजाया गया जिसके भी दर्शन लाभ हुए। इसके साथ ही आज 11 अक्टूबर नवमीं के अवसर पर मातारानी का विसर्जन समारोह रखा गया जिसमें दोप.3 बजे से मॉं का भव्य चल समारोह ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला जाएगा समिति सदस्य सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर मॉं को भावुक विदाई देंगें। 

इसके पूर्व दोप.11 से 2 बजे मातारानी का विशाल भण्डारे का आयोजन भी समिति सदस्यो के लिए किया गया है। मॉं अम्बे एसोसिएशन श्रीनवदुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयोजक, गरबा डांडिया व मातारानी रात्रि जागरण जैसे अनेकों आयोजनों के लिए एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित किए गए है जिसमें संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-डॉ.प्रदीप विश्वास, वरिष्ठ संरक्षक डॉ.श्रीमती सुषमा-महेश पाण्डे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती नम्रता-डॉ.सुखदेव गौतम संचालक सुखदेव हॉस्पिटल, श्रीमती प्रियंका-विवेक शिवहरे संचालक मधुरम् स्वीट्स, अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति-भानु दुबे पूर्व उपाध्यक्ष नपा एवं पार्षद, उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका-प्रदीप शर्मा संचालक प्रदीप मेडीको, सचिव श्रीमती मीनाक्षी-गजेन्द्र शिवहरे संचालक मदर टेरेसा स्कूल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना-हरिशंकर शिवहरे जीएन बायो एनर्जी सोल्यूशन के द्वारा आयोजित श्रीनवदुर्गा महोत्सव का आज समापन होगा।

No comments: