Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 8, 2024

महाराजा अग्रसेन के पदचिह्नों पर चलकर अग्रवाल महासभा ने कराया अग्रसेन भवन का निर्माण : विधायक देवेन्द्र जैन



अग्रवाल महासभा के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह संपन्न, सेवाभावियों व सहयोगियों का हुआ सम्मान 

शिवपुरी-एक ईंट-एक रूपया का संदेश देकर अग्रवाल को संगठित करने का जो संदेश महाराजा अग्रसेन ने दिया था आज वह साकार हो रहा है, महाराजा अग्रसेन के पदचिह्नों पर चलकर ही अग्रवाल महासभा ने अग्रसेन भवन का निर्माण कराया, यह सामाजिक संगठन का एक प्रमाण है जिसमें सभी समाज बन्धुओं ने अपनी एकता का परिचय दिया और आज यह भवन समाज के लिए समर्पित है, महासभा के अध्यक्ष पीडी सिंघल, रमेशचंद गुप्त, रमेशचंद अग्रवाल व अमन गोयल, अशोक मित्तल जैसे समाजसेवियों ने जब इस भवन निर्माण की रूपरेखा तय ही की थी तभी यह निश्चित हो गया था कि यह भवन शीघ्र तैयार होकर समाज के लिए काम आएगा और आज हमें इस नवीन आवासीय परिसर के लोकार्पण की प्रसन्नता हो रही है। अग्रवाल महासभा के नवीन अग्रसेन भवन के लोकार्पण समारोह में यह उद्बोधन व्यक्त कि शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने जो स्थानीय कमलागंज बड़ा पुल के समीप स्थित मॉं गायत्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर भोपाल से पधारे संजय मेड़तिया गोयल प्रदेश महामंत्री मप्र अग्रवाल महासभा की अध्यक्षता, श्रीमती रश्मि अग्रवाल प्रदेश महिला अध्यक्ष मप्र अग्रवाल महासभा, सिद्धार्थ अग्रवाल प्रदेश युवा अध्यक्ष मप्र अग्रवाल महासभा एवं प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर, श्रीमती साधना गुप्ता प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अग्रवाल महासभा के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काट कर भवन का लोकार्पण किया गया। 

कुमारी वेदिका अग्रवाल द्वारा भगवान श्री गणेश की वंदना कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंच पर विराजित सभी अतिथियों का  मालयार्पणकर स्वागत किया गया, साथ ही कार्यक्रम में आमंत्रित स्थानीय अग्रवाल समाज एवं संस्थाओं के अध्यक्ष जिनमें मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता तिघरी वाले, मारवाड़ी अग्रवाल समाज के हरि ओम अग्रवाल और ओम प्रकाश गोयल, वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल इन सभी का मंच से  स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत उपरांत मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष पी डी सिंघल ने अपने स्वागत उदभोदन में सभी अतिथियों, उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधु एवं सदस्यों का हार्दिक स्वागत कर अग्रवाल महासभा द्वारा बनाए गए अग्रसेन भवन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बताया कि भाई रमेश चंद्रगुप्त के साथ मिलकर यह परिकल्पना की थी कि सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए शिवपुरी में संस्था का एक निजी भवन हो, इसको साकार करने में हमारे साथ-साथ अशोक मित्तल, अमन  गोयल एवं समिति के प्रथम अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल(बदरवास वालों)की भूमिका प्रमुख रूप से रही, इसके लिए उन्हें मंच से सम्मानित भी किया गया। यहां मंच से भाई रमेश चंद्रगुप्त को याद किया कि वह अस्वस्थता की वजह से हमारे बीच उपलब्ध नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद और स्नेह सदैव साथ रहा है, यही नहीं पी डी सिंघल ने सभी दानदाताओं का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह कार्य संभव हो सका। 

उन्होंने माननीय विधायक के स्नेह और मार्गदर्शन तथा भोपाल से पधारे हुए अतिथियों द्वारा व्यक्त विश्वास, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए उन सभी का आभार व्यक्त किया। भोपाल से पधारे हुए अतिथियों द्वारा मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा  संस्था के बारे में एवं किए जाने वाले सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया जिसमें शिवपुरी के जिलाअध्यक्ष पी डी सिंघल के द्वारा विगत 15 वर्षों से निरंतर किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही इस भवन का कार्य पूर्ण हो सका तथा उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें मंच से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पीडी सिंघल ने प्राप्त सम्मान एवं स्मृति चिन्ह को अपने सभी साथी पदाधिकारी, सदस्यों एवं लोगों के स्नेह,सहयोग और विश्वास के लिए समर्पित किया और कहा कि उनके बगैर यह कार्य कर पाना संभव नहीं था। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ग्वालियर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने आज के समय में सामाजिक एकता की आवश्यकता पर बल दिया। विधायक देवेन्द्र के द्वारा पी डी सिंघल के द्वारा विगत वर्षों में समाज के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के उद्बोधन उपरांत सभी माननीय अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेटकर पुन: उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। मंच का सफल संचालन तरुण अग्रवाल ने जबकि आभार सुरेश कुमार बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी एवं सहयोगी  महेश चंद्र गोयल, ह्रदयेश सिंघल, मथुरा प्रसाद गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, डॉक्टर वीरेंद्र गुप्ता, डॉ दिनेश जैन, सुभाष बाबू जैन, महावीर प्रसाद अग्रवाल,संतोष अग्रवाल आदि एवं अग्रवाल महिला महासभा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता ,संभागीय अध्यक्ष तनुजा गर्ग, सरोज जैन, सरिता गुप्ता, संगम अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, साधना गोयल, अनुराधा बंसल,डॉली मित्तल, निर्मल अग्रवाल, उषा मंगल, कमलेश जैन, कीर्ति गोयल, रीना जैन, दीपा बंसल, रमा गोयल एवं उनकी पूरी टीम तथा जिला युवा अध्यक्ष पंकज गोयल, महामंत्री शुभम गोयल एवं उनकी पूरी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

No comments:

Post a Comment