---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 14, 2024

खरई में आयोजित हुआ आयुष्मान आरोग्य शिविर


शिवपुरी-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरई में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा यादव द्वारा किया गया। शिविर में 325 रोगियों का उपचार किया गया।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी डॉप्तसंजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ आशीष व्यास जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में बीएमओ डॉ विवेक शर्मा, डॉ पराग जैन, मंडल अध्यक्ष श्री कुबेर सिंह धाकड, शिवकुमार चौहान सभापति स्वास्थ्य एवम् महिला बाल विकास जनपद पंचायत कोलारस, डॉ एस के पिप्पल, डॉ विनोद गोलिया, डॉ रिषिका साहू, डॉ शशि शाक्य, डॉ नीलेश महते, नेत्र सहायक रवि सक्सैना, नेत्र सहायक विनोद शर्मा खरई संस्था के आतिथ्य में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव के मुख्य आतिथ्य में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। 

आयुष्मान आरोग्य शिविर की कार्ययोजना एवम् क्रियान्वयन डॉ सुनील खंडोलिया प्रभारी एचडब्ल्यूसी, डॉ हेमन्त रावत सीपीएचसी सलाहकार के मार्गदर्शन में बीपीएम श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा की गई। शिविर में 325  मरीजों का परीक्षण उपचार हुआ। जिनमें से 122 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे व उनका निरंतर उपचार चल रहा था। 12 मरीजों को जिला चिकित्सालय हेतु रैफर किया गया। अंगदान हेतु प्रोत्साहित करने पर 2 लोगों ने अंगदान की प्रतिज्ञा ली। 43 हाई रिस्क गर्भवती माताओं की जांच की गयी। 06 जन्म प्रमाण पत्र वितरित किये गये । 03 आभा आई डी बनायी गयीं। 7 नवीन आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 48 गर्भवती माताओं की एएनसी पीएनसी जांच की गयी। 62 मरीजों की पॅथोलॉजी जांच हुयी। 20 मरीजों का नेत्र संबधी परीक्षण किया गया। शिविर में विनोद प्रजापति, दाउदयाल खेमरिया, ग्यासुद्दीन काजी, राहुल शर्मा, नवीन धाकड, अभिषेक चौहान, मनीष नाजगढ, संजय जैन बीएएम सहित पेरामेडिकल स्टाफ आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता के अमूल्य सहयोग से शिविर का सफल आयोजन हुआ।

No comments: