---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 5, 2024

कांसल परिवार के द्वारा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा



कथावाचक ब्रह्मर्षि राजेश जी महाराज के मुखारबिन्द से होगा कथा का वाचन

शिवपुरी- शहर में धर्म की प्रभावना बढ़ाने के लिए कांसल परिवार (ख्यावदा वाले) के द्वारा गौलोकवासी श्रीमती गुणमाला-रामचरण लाल गुप्ता स्मृति में 4 से 11 अक्टूबर तक आयेाजित श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीगंगा जी का पूजन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां कथा आयोजक परिवार के परिजनों के द्वारा स्थानीय माधवचौक चौराहे से कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के एबी रोड़ होते हुए कथा स्थल शगुन वाटिका पहुंची। यहां कथा वाचक के रूप में प्रसिद्ध ब्रह्मर्षि राजेश जी महाराज (भागवत पीठ शुकताल धाम वाले)एक बग्गी में सवार होकर धर्मप्रेमी जनता को आर्शीवाद प्रदान कर रहे थे। कथा स्थल पर विधि-विधान से कथा यजमान परिजन श्रीमती कमला-प्रकाशचंद गुप्ता, श्रीमती कौशल्या-महेश कुमार गुप्ता व श्रीमती विनीता-सीए विजय कुमार गुप्ता परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पूजन किया गया तत्पश्चात कथा के प्रारंभ दिन व्यासपीठ से ब्रहर्षि राजेश जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्मय पर प्रकाश डाला और आर्शीवचन प्रदान किए। इस दौरान कांसल परिवार के कुलगुरू श्री शकुदेव जी गौड़ (राजगढ़ वाले)का विशेष मार्गदर्शन व आशीर्वाद आयोजक परिजनों को प्राप्त हुआ। कथा यजमान परिजनों के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह धर्मप्रेमीजनों से किया है।

No comments: